मुंबई में पेरिस

पश्चिम हमेशा पूरब को जिस खिड़की से देखता है, वहां सिवाय गरीबी, भुखमरी के अलावा उसे कुछ नहीं दिखता।
पूरब में कई देश ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी काबिलियत से यूरोप और अमेरिका को टक्‍कर दी है, लेकिन न जाने क्‍यों जब भी मशीनी दौर में रहने वाले पश्चिमी देशों के लोग जिंदगी से बोर हो जाते हैं तो शांति के लिए पूरब का ही रुख करते हैं, नहीं तो महर्षि महेश योगी, ओशो और दूसरे योग गुरुओं को पूजने के लिए ये वहां से पूरब का रुख नहीं करते। चंद साल पहले की बात है टाइटेनिक की हिरोइन केट विंसलेक ने बनारस आकर हिंदू रीति-रिवाजों के हिसाब से शादी की थी।
जर्मनी की सुपर मॉडल हाइडी क्‍लम ने काले पति सील के साथ बनारस में ही शादी की थी और इसी फेहरिस्त में एक नाम और शुमार हो गया है पेरिस हिल्टन का, जो कि दुनिया की सबसे दौलतमंद बिगड़ैल और बददिमाग लड़की है। पूरी दुनिया में उसके नाम पर होटलों की कतार लगी हुई है और जिसके दादा ने वसीयत से बेदखल कर दिया है। पेरिस हिल्टन मुंबई में सिद्धि विनायक मंदिर गईं, भिखारियों को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ी, वो पहले से ही तैनात थे। पेरिस ने गरीब बच्चों को चूमा और बैंजामिन फ्रेंकलिन वाले डॉलर थमा दिए। उसके बाद उन्हें धारावी का रुख किया।
सवाल उठता है पेरिस की गणेश वंदना से भारत को क्‍या मिला? वो किस मकसद से यहां आई थी और वो हैं कौन? बाप कमाई पर ऐश करने वाली इस लड़की ने क्‍या-क्‍या किया है, ये किसी से छिपा नहीं है। कितनी गड़बड़ियां पेरिस ने पीने के बाद दुनिया के अलग- अलग मुल्कों में की है, इसकी गिनती करने बैठेंगे तो व त कम पड़ जाएगा। जिसके नाम पर परफ्यूम से लेकर ब्रांडेड कपड़े दुनियाभर में बेचे जाते हैं, वो आज भी तन्हा है और यही तन्हाई उसे ऐसे काम करने पर मजबूर कर रही है, जिसके चलते दादा ने न्यूयार्क के महंगे होटल में बुलाकर उससे कहा था - पेरिस, तु्हें फूटी कौड़ी नहीं मिलने वाली। जो कुछ तु्हारे पिता ने तु्हें दिया था, बस उसी गुजारा करो। पेरिस के पास खुद का विमान है। वो किसी दूसरी एयरलाइंस के जहाज को पसंद नहीं करती और ले-देकर मर्लिन मुनरो की याद दिलाती है। हरे रामा-हरे कृष्णा में देवानंद ने जीनतअमान को जेनिस बनाकर पेश किया था, वैसा ही कुछ हाल इस पेरिस का है, जो कल गणेशजी के चरणों में तो आ गईं, लेकिन मूषक को लड्डू चढ़ाना भूल गईं।

Comments

Popular Posts