...मंत्रालय में कमरे कम, अफसर ज्यादा
..भोपाल : निप्र। मंत्रालय में 400 कमरे हैं, जबकि अफसरों की संख्या 1275 है। एक-एक कमरे में तीन-तीन अधिकारी बैठ रहे हैं, फिर भी कमरे कम पड़ रहे हैं।
अपर सचिव कृषि केदार शर्मा पिछले कई दिनों से कमरे के लिए भटक रहे थे। उन्हें मुश्किल से कमरा नंबर 109 दिया गया है। उपसचिव सामान्य प्रशासन उषा परमार और गृह उपसचिव मूलचंद को एक ही कमरे 404 में बैठाया गया है। उप सचिव सामान्य प्रशासन अमरसिंह चंदेल को भी कमरा नं. 424 मिला है। वाणिज्य कर अपर सचिव विवेक जैन को कमरा नं. 141 दिया गया है। अब भी कई अफसर कमरों को लेकर भटकते हैं, दफ्तर में हाजरी भरकर चले जाते हैं। कमरों की कमी की एक वजह यह भी है कि अफसर की नियुक्ति सचिवालय में होती है और पदस्थापना कहीं और होती है। अब राज्य मंत्रालय में ऐसे अफसरों से कमरे खाली करवाए जा रहे हैं, जिन्हें सचिवालय में पदस्थ रहकर भी काम किसी दूसरे दफ्तर में करना होता है।
Comments
Post a Comment