अरबों की जमीन साठ करोड़ मे
अरबों की जमीन साठ करोड़ मे
भोपाल : नवीन जोशी। राजस्व विभाग के सूत्रों के अनुसार सीहोर जिले की जिस जमीन को नरेंद्र कोहली की कंपनी कोहली एग्जोटेक को दिया गया, वह 1376 एकड़ है। इसे औने-पौने दाम साठ करोड़ पर दे दिया गया, जबकि जमीन की कीमत तीन अरब चवालीस करोड़ है।
सीहोर के राजस्व अधिकारियों के अनुसार 2007- 2008 में राघवेंद्र सिंह और डीपी आहूजा कलेक्टर थे। इन दोनों ने दलित बहुल इलाकों में ग्राम पचामा, धूना, धामलिया में 1376 एकड़ जमीन को एसईझेड (स्पेशल इकॉनामिक झोन) प्रचारित कर नरेंद्र कोहली की कंपनी कोहली एग्जोटेक को दे दी। इस प्रचार का फायदा प्राइवेट बिल्डरों और जमीन के दलालों ने भी उठाया और एसईझेड की आड़ में पचास हजार रुपए एकड़ की जमीनों का सौदा पांच लाख रुपए एकड़ तक में किया। हकीकत तो यह है कि एसईझेड इंदौर, पीथमपुर में घोषित है, सीहोर में नहीं, फिर भी झूठा प्रचार कर शिवराज सिंह के इलाके में जमीनों के भाव बढ़वा दिए गए।
Comments
Post a Comment