अच्छी बात ...

रावण जब मृत्यु शय्या पर था, तो उसने राम से एक बहुत ही अच्छी बात कही
कि, में तुमसे हर मामले में बड़ा हुं, उम्र में, बुद्धि मे, बल मे, मेरा
कुटुम्ब भी तुमसे बड़ा है, मेरी लकां सोने की है, धन दौलत मे भी, मेरा
राज्य भी तुमसे बड़ा है, इन सबके बाद भी में हार गया, जानते हो क्यों,
क्यों कि तुम्हारा भाइ तुम्हारे साथ था और मेरा भाई मेरे खिलाफ था।.
अंदरुनी एकता बनाये रखो।क्योकि ---किसी भी पेड़ के कटने का किस्सा न होता,,अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा न होता।💐
 रिश्तों का विश्वास टूट ना जाये...!!
दोस्ती का साथ कभी छूट ना जाये..???
हे प्रभु गलती करने से पहले संभाल लेना मुझे..!!
कहीं मेरी गलती से मेरा कोई अपना रूठ ना जाये...
🙏🏻 🙏🏻
[ अगर गिलास दुध से भरा हुआ है तो आप उसमे और दुध नहीं डाल
सकते । लेकिन आप उसमे शक्कर डाले । शक्कर अपनी जगह
बना लेती है और अपना होने का अहसास दिलाती है उसी प्रकार
अच्छे लोग हर किसी के दिल में अपनी जगह बना लेते हैं....डॉ. नवीन आनंद 

Comments

Popular Posts