भ्रष्टन के महान भगवान हमारे मनमोहन

डाॅ0 नवीन आनन्द
विकिलीक्स द्वारा जुलाई 2008 में मनमोहन सिंह द्वारा परमाणु करार मुद्दे पर खरीद कर जीते गये विश्वास मत के पुनः भण्डाफोड़ से यह निश्चित हो गया है कि वर्तमान काँग्रेस की मनमोहन सरकार इस देश की सबसे भ्रष्ट बेईमान सरकार है । जितने अधिक घोटाले और लाखों करोड़ों की लूट इसके समय में हो रही है, उतनी भारत की समस्त सरकारें मिलकर भी नहीं कर  सकीं ।
ए. राजा, सुरेश कलमाड़ी, नीरा राडिया, हसन अली, सादिक बाशा, शशि थरूर, के.जी. बालकृष्णन आदि की ही कड़ी में नचिकेता कपूर का नाम उभर कर इस सांसद रिश्वत काण्ड में सामने आया है । यह भी कांग्रेस की ही अवैध और भ्रष्ट सन्तान है । डीपीएस स्कूल से ड्रापआउट नचिकेता कांग्रेसी नेताओं की नजदीकियों से निरन्तर बेईमानीरत है । सन् 2004-05 के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद् में अनुसंधान अधिकारी रहे कपूर प्रसंग के पहले कार्यकाल में मंत्री रेणुका चैधरी के साथ भी रहे । परन्तु झूठी शैक्षणिक जानकारी देने के कारण इसकी नियुक्ति समाप्त कर दी गयी । इन पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से कम्प्यूटर रैम चोरी के मामले में एक एफाआईआर दिल्ली के संसद मार्ग थाने में 2007 से दर्ज है । परन्तु यह कांग्रेसी मेहरबानी से निरन्तर प्रगति कर रहा है। कांग्रेस के विदेश मामलों के प्रकोष्ठ से जुड़े इस व्यक्ति के बारे में कार्मिक मंत्रालय ने आदेश दे रखा है, कि उन्हें किसी संवेदनशील पद पर न रखा जाये। परन्तु कांग्रेसी कृपा से वह राष्ट्रमण्डल खेल आयोजन समिति में प्रोटोकाल अधिकारी बनकर दलाली करता रहा । इस सांसद रिश्वतकांड में नगदी का इंतजाम करने की अहम भूमिका इसकी ही   थी । इसके अलावा इस रिश्वत में शामिल एक और नाम सांसद सतीश शर्मा अपने दिवंगत मित्र पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी की बदौलत राजनीति करते हुए पैट्रोल पम्प आवंटन और विदेशी मुद्रा लेन-देन घोटालों की जाँच का सामना कर चुके हैं । आज भी पर्दे के पीछे से कांग्रसी लेन-देन में सक्रिय हैं ।

Comments

Popular Posts