हेरीटेज सिंचाई व्यवस्था विश्व हेरीटेज साईट घोषित होंगी
द इंटरनेशनल कमेटी ऑन इरीगेशन एण्ड ड्रेनेज यानी आईसीआईडी देश एवं मप्र में विद्यमान प्राचीन सिंचाई प्रणाली को यूनेस्को की तरह वल्र्ड हेरीटेज साईट घोषित करने की तरह हेरीटेज इरीगेशन स्ट्रक्चर घोषित करेगी। इस कमेटी के आग्रह पर भारत सरकार ने मप्र सहित सभी राज्यों से उनके यहां स्थित प्राचीन सिंचाई व्यवस्था की डिटेल मंगवाई है तथा मप्र सरकार ने यह डिटेल भेज दी है।
कमेटी द्वारा ऐसी प्राचीन सिंचाई प्रणालियों के डाक्युमेंटेशन, अधिमान्यता तथा इनके उपयुक्त प्रबंधन से सिंचाई एवं ड्रेनेज व्यवस्था बनाने का लाभ देगी तथा समाज को इनसे सीख लेने और प्रोफेशनल्स, स्टुडेंट एवं आम लोगों को इनके अध्ययन का लाभ मिलेगा।
अंतराष्ट्रीय कमेटी द्वारा उन्हीं हेरीटेज इरीगेशन स्ट्रक्चर को लिया जा रहा है जिन्हें सौ साल से अधिक हो गये हैं। इनमें जल संग्रहण स्ट्रक्चर, बेराजेस, केनाल सिस्टम, ओल्ड वाटर व्हील्स, ओल्ड शेडआऊट एग्रीकल्चरल ड्रेनेज स्ट्रक्चर्स भी शामिल किये गये हैं।
Comments
Post a Comment